कार पेड़ से टकराने पर ड्राइवर की मौत:घर से 3 KM पहले हुआ हादसा, जयपुर से लौट रहा था

पाली6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पाली जिले के रानी गांव के निकट पेड़ से टकरा कर क्षतिग्रस्त हुई कार। - Dainik Bhaskar
पाली जिले के रानी गांव के निकट पेड़ से टकरा कर क्षतिग्रस्त हुई कार।

पाली में शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। वह जयपुर से लौट रहे थे। उनके घर से महज 3 KM पहले हादसा हो गया। पुलिस ने शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।

पुलिस के अनुसार रानी गांव के रहने वाले 35 साल के शांतिलाल पुत्र खीमाराम बंजारा ड्राइविंग का काम करता था। जयपुर सवारियां छोड़ कर शुक्रवार को वापस रानी गांव आ रहे थे। रास्ते में रात करीब 11 बजे रानी गांव के पास उनके घर से महज 3 KM पहले उनकी कार का बैलेंस बिगड़ गया। कार एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में ड्राइवर गंभीर घायल हो गया। उन्हें बांगड़ हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतक शांतिलाल
मृतक शांतिलाल

दो मासूमों के सिर से उठा पिता का साया
परिजनों ने बताया कि मृतक के दो बच्चे है। डेढ़ साल का बेटा आर्यन और छह साल की बेटी सुमन। सड़क हादसे की खबर मिलने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वही मासूमों के सिर से पिता का साया उठ गया।