रायपुर उपखंड क्षेत्र के छितरिया गांव में ग्रामीण गर्मी के मौसम में तालाब में पानी सूख जाने से वन्य जीवों व गौवंश को प्यास बुझाने के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। गांव की सुखी खेलियों में वन्य जीवों व गौवंश के लिए ग्रामीणों के सहयोग से रोजाना पानी के टैंकर डलवाए जा रहे है।
ग्रामीण देवाराम जाट ने बताया कि ग्रामीणों सहित प्रवासी बंधुओ का विशेष सहयोग मिल रहा है। इस अभियान को पिछले दिनों से शुरू किया गया। जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग ग्रामीणों द्वारा अलग-अलग खेलियों में टैंकर डलवाए जा रहे है। जिससे सैकड़ों पशु-पक्षी लाभान्वित हो रहे है। वन्य जीवों और गौवंश के लिए जीवनदान साबित हो रहा है। देवाराम ने बताया 12 अवालो और खेलियों में 50 से ज्यादा टैंकर पानी डलवाया गया है। दानदाताओं की ओर से निरन्तर सहयोग किया जा रहा है। लोग अपने पूर्वजों की स्मृति में जलसेवा में सहयोग कर सकते है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.