महोत्सव:रेवतड़ा में हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आज से भजन संध्या भी होगी

सायलाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

क्षेत्र के रेवतड़ा ग्राम में मेघवाल समाज द्वारा नवनिर्मित हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव बुधवार से शुरू होगा। तीन दिवसीय इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई है। नवीन मन्दिर की प्राण-प्रतिष्ठा शुक्रवार को साधु-संतों के सानिध्य में भव्य गाजे-बाजे के साथ संपन्न होगी। प्रतिष्ठा मे तीन दिन विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम होंगे। जिसके लिए गांव में स्वागत द्वार,भोजन व भक्ति के लिए पांडाल बनाए गये है। मन्दिर को सजाने के साथ यज्ञ शाला भी बनाई गई है।

पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल ने बताया कि प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर पहले दिन बुधवार को सुबह सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे एवं दोपहर 3:00 से शाम 7:00 बजे तक पूजा पाठ आदि विभिन्न कार्यक्रमों के अलावा 8:00 बजे वरघोड़ा का निकाला जाएगा। दूसरे दिन गुरुवार को सुबह जलयात्रा व दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा। अन्तिम दिन शुक्रवार को नवीन मन्दिर मे मूर्तियों की स्थापना, कलश की स्थापना, ध्वजारोहण व फले चुनड़ी आदि आयोजन होंगे।

रात्रि में होगी भजन संध्या : नवननिर्मित हनुमान मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बुधवार रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें किशोर पालीवाल व महिपाल सोलंकी एवं धनराज परिहार एंड पार्टी भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। वही 9 दिसम्बर की रात्रि को अनिल नागौरी व दौलत गर्वा एवं धनराज परिहार एंड पार्टी भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।