10 लाख लेकर तस्करों को भगाने वाली एसएचओ बर्खास्त:सीमा जाखड़ का साथ देने वाले 3 सिपाहियों को भी हटाया गया

सिरोहीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

10 लाख रुपए लेकर तस्करों को भगाने के मामले में बरलूट के तत्कालीन थानाधिकारी सीमा जाखड़, कॉन्स्टेबल सुरेश विश्नोई, हनुमान विश्नोई और ओम प्रकाश विश्नोई को बर्खास्त कर दिया गया है। डीएसपी मदन सिंह चौहान की जांच में चारों दोषी पाए गए। रिपोर्ट के बाद चारों को पद से हटा दिया गया।

डीएसपी ने की जांच
सिरोही एसपी धर्मेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चारों को नौकरी से हटाया गया है। पहले एसपी धर्मेंद्र सिंह ने चारों को निलंबित किया था। मामले की पूरी जांच डीएसपी मदन सिंह चौहान को सौंपी थी। उप निरीक्षक सीमा जाखड़ पर कार्रवाई के लिए संबंधित फाइल जोधपुर IG नवज्योति गोगोई को भेजी गई थी। गोगोई ने शुक्रवार को उप निरीक्षक सीमा जाखड़ को बर्खास्त करने का आदेश दिया।

तस्करों से साठ-गांठ कर सौदा किया
सीमा जाखड़ ने तीनों सहयोगियों के साथ मिलकर डोडा तस्करों से साठ-गांठ की थी। 14 नवंबर को उन्हें भगाने के लिए 10 लाख रुपए में सौदा तय किया।

रिश्वत लेने और बस में बिठाकर भगाने तक के फुटेज मिले; थानाधिकारी सहित 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

सोशल मीडिया पर लग्जरी गाड़ियों और बुलेट के साथ फोटो और वीडियो, बोली- मैं निर्दोष

खबरें और भी हैं...