मीटिंग हुई:विशेष योग्यजनों की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित

सिरोही2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

विशेष योग्यजनों की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम गीतेश श्रीमालवीय की अध्यक्षता में आयोजित हुई। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी राज. जयपुर के निर्देशों के क्रम में विशेष योग्यजनों की निर्वाचन प्रक्रिया में शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कमेटी के सदस्यों सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं मुख्य जिला शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया। जिले के विशेष योग्यजनों को चिन्हित कर उनके नाम मतदाता सूचि में जोडा जाए।

जिले के बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सर्वे कर विशेष योग्यजनों मतदाता के नाम अधिकाधिक जोडा जाए और एनएसपी पोर्टल का उपयोग किया जाए। विशेष योग्यजनों मतदाता जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म, का उपयोग किया जाए। भविष्य में होने वाले चुनाव में विशेष योग्यजनों का स्पेशल बूथ बनाए जाएंगे, ताकि विशेष योग्यजनों में एक अलग पहचान बन सके। बैठक में रिद्धि सिद्धि सेवा संस्थान शिवगंज एवं संस्कार शैक्षिक पुनर्वास अनुसंधान संस्थान मंडार के प्रतिनिधि एवं कमेटी के सदस्य अधिकारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...