पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कोरोना काल के बीच इस साल गर्मी नए रूप दिखा रही है। अप्रैल शुरू होते ही लू चलने लगी है और राज्य का कश्मीर कहे जाने वाले हिल स्टेशन माउंट आबू में पहली बार अप्रैल के शुरुआती दिनों में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, जो सिरोही से भी 4 डिग्री ज्यादा रहा। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को सिरोही का अधिकतम तापमान एक दिन में 2 डिग्री बढ़कर एक बार फिर से 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। माउंट आबू में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इधर, इस साल अप्रैल के पहले सप्ताह में लू चलने लगी। ऐसा दो साल बाद हो रहा है, क्योंकि वर्ष 2019 में अप्रैल के पहले सप्ताह में सिरोही का तापमान 43 डिग्री पहुंचा था और इस बार अधिकतम तापमान 41 पहुंचा है। अभी भी दिन का तापमान 41 डिग्री के आसपास बना हुआ है, जबकि 40 डिग्री के बाद हवाओं में इतनी गर्माहट हो जाती है वह गति पकड़ लेती है, जिससे लू लगती है। मौसम में गर्माहट के कारण दिन में लू का अहसास है, जबकि पिछले वर्ष अप्रैल के पहले सप्ताह में लू नहीं चली थी।
पर्यटकों से आबाद रहने वाला नक्की मार्केट दोपहर में रहने लगा सूनसान
इसलिए सिरोही से ज्यादा माउंट का तापमान माैसम विशेषज्ञ डा.एसएस राव ने बताया कि अंधड़ का गुबार पूरी तरह से माउंट की पहाड़ियाें तक नहीं पहुंच पाया। माउंट का पहाड़ 1000 मीटर से ऊपर है। वहां पर डस्ट पूरी तरह से पहुंच नहीं पाई। इस कारण से सूरज की राेशनी ज्यादा पड़ रही है। इसी कारण से तापमान ज्यादा है। नीचे धूप की किरणें पड़ रही है, लेकिन डस्ट के कारण पूरी तरह नहीं पहुंच पा रही। इसी से पारा कम है।
आगे क्या : दो दिन ऐसा ही बना रहेगा मौसम मौसम विशेषज्ञ के अनुसार 9 अप्रैल तक मौसम गर्म रहेगा। उसके बाद विक्षोभ बनने की संभावना है, जिससे हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। कई इलाकों में गरज-चमक से साथ बारिश हो सकती है। इससे तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट होने का अनुमान है। मौसम में नरमी आएगी। इससे लू से कुछ दिन के लिए राहत मिलने की उम्मीद है।
पॉजिटिव- किसी भी लक्ष्य को अपने परिश्रम द्वारा हासिल करने में सक्षम रहेंगे। तथा ऊर्जा और आत्मविश्वास से परिपूर्ण दिन व्यतीत होगा। किसी शुभचिंतक का आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं आपके लिए वरदान साबित होंगी। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.