परीक्षा के माध्यम से चयन:व्यावसायिक ऋण व शिक्षा ऋण के लिए मांगे ऑफलाइन आवेदन

सिरोही2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

राजस्थान अल्पसंख्यक वर्ग वित्त एवं विकास सहकारी निगम की ओर से वर्ष 2021-22 के लिए व्यावसायिक ऋण एवं शिक्षा ऋण के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मंगला राम ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर आवेदन प्राप्त कर सकते हैं।

शिक्षा ऋण के लिए विद्यार्थी का तकनीकी कोर्स तथा एमबी, बीबीए, एमबीबीएस, एमटेक, बीएससी नर्सिंग, बीटेक आदि कोर्सेज में किसी परीक्षा के माध्यम से चयनित होने पर ही पात्र होगा। मंगला राम ने बताया कि आरएफएफडीसी अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थी को उच्च अध्ययन के लिए 3 प्रतिशत ब्याज दर से शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जाता है। ऑनलाइन पोर्टल बंद होने के कारण शिक्षा ऋण, टर्म लोन के इच्छुक व्यक्ति स्थानीय कार्यालय से व्यक्तिगत संपर्क कर आवेदन प्राप्त कर सकते हैं।