तस्कर से साठगांठ वाली SHO खुद को बताती लेडी सिंघम:सोशल मीडिया पर लग्जरी गाड़ियों और बुलेट के साथ फोटो और वीडियो, बोली- मैं निर्दोष

सिरोहीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

सिरोही के बरलूट थाने की सस्पेंड एसएचओ सीमा जाखड़ पुलिस ड्यूटी के साथ ही सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। तस्कर से साठगांठ करने वाली महिला थानेदार सीमा खुद को इंस्टाग्राम पर लेडी सिंघम बताती हैं।

बलेट पर लेडी सिंघम।
बलेट पर लेडी सिंघम।

सोशल मीडिया पर अपने आपको लेडी सिंघम के तौर पर पेश करने वाली इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर बावर्दी तस्वीरों की भरमार हैं। इतना ही नहीं इंस्टाग्राम पर लेडी सिंघम के काफी फॉलोवर भी हैं।

ऊंट पर वर्दी में सीमा जाखड़।
ऊंट पर वर्दी में सीमा जाखड़।

खुद को बताया निर्दोष
एसपी धर्मेंद्र सिंह के डोडा तस्करों से सांठगांठ के मामले में एसएचओ सीमा जाखड़ को सस्पेंड किया, जिसके बाद सीमा जाखड़ ने इंस्टाग्राम पर खुद की सफाई दी है। अपनी लास्ट पोस्ट में सीमा जाखड़ ने लिखा कि मैं निर्दोष हूं। मुझे पुलिस डिपार्टमेंट पर विश्वास है। तस्करों से लेन-देन के सीसीटीवी है तो जनता के सामने लाना चाहिए।

सस्पेंड एसएचओ सीमा जाखड़।
सस्पेंड एसएचओ सीमा जाखड़।

7 लाख का डोडा, तस्कर 10 लाख में छूटा
पुलिस ने नाकाबंदी में पकड़ी कार में 1000 किलो डोडा पकड़ा था, जिसका बाजार मूल्य 7 लाख रुपए बताई गई थी। सात लाख रुपए का डोडा और कार जब्त करने के बाद सरगना ने तस्कर को छोड़ने के लिए 10 लाख रुपए में सौदा किया।

सीमा जाखड़।
सीमा जाखड़।

10 दिन बाद शादी
तस्करों से साठगांठ के आरोप में निलंबित हुई एसएचओ सीमा जाखड़ की 28 नवंबर को शादी होने वाली है। बताया जा रहा है कि एसएचओ ने शादी के लिए बेहद महंगे और डिजाइनर कपड़ों की खरीदारी की तैयारी की हुई थी।

थाने की जीप के साथ फोटो शूट करते हुए सीमा जाखड़।
थाने की जीप के साथ फोटो शूट करते हुए सीमा जाखड़।
इंस्टाग्राम पर 45 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स।
इंस्टाग्राम पर 45 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स।
अपनी लास्ट पोस्ट में सीमा जाखड़ ने लिखा कि मैं निर्दोष हूं।
अपनी लास्ट पोस्ट में सीमा जाखड़ ने लिखा कि मैं निर्दोष हूं।

शादी से 10 दिन पहले पकड़ी गई लेडी इंस्पेक्टर:वॉट्सऐप कॉल कर 10 लाख में की डील, पर्सनल कार से तस्कर को भगाया

महिला SHO ने 10 लाख लेकर तस्कर छोड़ा:रिश्वत लेने और बस में बिठाकर भगाने तक के फुटेज मिले; थानाधिकारी सहित 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

शादी से 10 दिन पहले पकड़ी गई लेडी इंस्पेक्टर:वॉट्सऐप कॉल कर 10 लाख में की डील, पर्सनल कार से तस्कर को भगाया

खबरें और भी हैं...