कार्रवाई:माउंट आबू में बिना इजाजत बनाई छत तोड़ी

सिरोही2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

माउंट आबू एसडीएम अभिषेक सुराणा एवं नगरपालिका आयुक्त रामकिशोर के दिशा निर्देश पर बिना इजाजत रसोईघर की बनाई छत को बुधवार की तोड़ी गई। नगर पालिका के एसआई नाथाराम ने बताया एसडीएम और आयुक्त के निर्देश पर एसआई के नेतृत्व में गठित टीम ने पेट्रोल पंप के सामने सुनील मेहरा के मकान में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए मकान की छत को तोड़ा गया। इस कार्रवाई में नगरपालिका की टीम मौजूद थी।