• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Sirohi
  • Under The Implementation Of Jal Jeevan Mission, A Meeting Of The Water Sanitation Committee Was Held Under The Chairmanship Of Zaydra Sarpanch Of The Gram Panchayat Of Abu Road.

अपील की:जल जीवन मिशन क्रियान्वयन के तहत आबूरोड की ग्राम पंचायत के जायदरा सरपंच की अध्यक्षता में जल स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित हुई

सिरोही2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जल जीवन मिशन क्रियान्वयन के तहत आबूरोड की ग्राम पंचायत के जायदरा सरपंच की अध्यक्षता में जल स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित हुई। आई एस ए संस्था आशियाना फाउंडेशन के कर्मचारी चेतन प्रकाश सोलंकी ने समिति के साथ ग्राम पंचायत और राजस्व ग्रामों में पानी की व्यवस्था के लिए कार्य गतिविधि योजना तैयारी करने के लिए सरपंच के साथ मौजूद महिलाओं से जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन और योजना के सार संभाल में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। संस्था के सचिव पुलकित जैन के निर्देशन में कमेटी के साथ पीपीए गतिविधि का संचालन कर ग्राम पंचायत एवं राजस्व ग्राम का नक्शा बनवाया गया।

खबरें और भी हैं...