ब्यावर पिंडवाड़ा फोरलाइन हाईवे पर सोमवार रात अलग-अलग हादसों में दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। एक चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सिरोही अस्पताल पहुंचाया गया। पालड़ी एम थाना क्षेत्र में उथमण मोड के पास सोमवार रात बरेली से आलू गुजरात लेकर जा रहा ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरा। वाहन पलटने से उसमें भरी आलू की बोरियां चारों तरफ बिखर गई। हादसे में ड्राइवर बरेली निवासी शब्बीर (37) पुत्र अहमद इतवारी और साथी असलम (25) पुत्र अजगर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सिरोही अस्पताल पहुंचाया। सिरोही बाहरी घाटा से टनल की ओर जा रहे ट्रक के सामने अचानक गाय आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में चालक ने ब्रेक मारने का प्रयास किया। मगर ट्रक बेकाबू होकर गलत साइड में पहाड़ियों पर जाकर क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रक का केबिन करीब 100 मीटर की दूरी पर जाकर गिरा। चालक ने बताया कि वाहन में मार्बल की टाइल से भरी हुई थी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.