प्रतापगढ़ में बजरी माफियाओं के हौंसले बुलंद:7 वनकर्मी और दो होमगार्ड को पीटा, 4 को बनाया बंधक

प्रतापगढ़3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

प्रतापगढ़ के जंगलों में लगातार हो रही तस्करी और बजरी माफियाओं के खिलाफ वन विभाग की ओर से लगातार गश्त की जा रही है। वहीं देर रात को धरियावद वन क्षेत्र के पाल पंचायत के वन क्षेत्र में नाकाबंदी कर रहे वन कर्मियों पर बजरी माफिया ने हमला बोल दिया। इस घटना में 9 वनकर्मी और होमगार्ड के कर्मचारी घायल हुए हैं। वन क्षेत्र के मांडकला चौकी पर रात्रि गश्त के दौरान वहां से गुजर रहे बजरी से भरे ट्रैक्टर को रोकने पर बीट इंचार्ज दिलीप चरपोटा को अपना रुतबा दिखाते हुए खुद को धरियावद के जग्गू भाई की गैंग का होना बताकर ट्रैक्टर को रोकने पर जान से मारने की धमकी देने लगा।

बीट इंचार्ज की ओर से बजरी से भरे ट्रैक्टर जप्त करने के प्रयास किया गया, तो बजरी माफिया ने बीट इंचार्ज पर हमला कर दिया और वह वहां से फरार हो गए। देर रात जब विभाग की टीम ने जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो बजरी माफिया गैंग के 25 से 30 लोग इकट्ठे होकर वन विभाग की टीम पर धावा बोलने पंहुच गए। इस मामले में 7 वनकर्मी और 2 होमगार्ड के जवान घायल हुए हैं।

4 को बनाया बंधक
बजरी माफिया ने केवल फॉरेस्ट कर्मचारियों के साथ मारपीट ही नहीं की बल्कि वनकर्मियों के 4 जवानों को उन्हीं के उड़न दस्ते में बंदी बनाकर जंगल के बीच लेकर पहुंच गए। यहां फॉरेस्ट कर्मियों के साथ मारपीट और उनके कपड़े उतार कर जंगल में अपना राज कायम कर उन्हें डराने का भी प्रयास किया।

सर्च टीम ने छुड़वाया
देर रात जंगल में सर्च कर पुलिस की धरियावद टीम ने फॉरेस्ट के इन जवानों को बजरी माफिया से छुड़वाया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक बजरी माफिया को गिरफ्तार भी किया है। वही दो घायल वनकर्मियों की रविवार सुबह तलास जंगल मे हुई। सभी घायलों को जिला अस्पताल प्रतापगढ़ लाया गया जहां इनका उपचार जारी है। घटना की जानकारी के बाद एसीएफ वाईल्डलाइफ सुनील कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और घायल वनकर्मियों से जानकारी ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

यह हुए घायल
बजरी माफियों की गुंडागर्दी के दौरान वन विभाग के स्ताराम पुत्र नानाराम गरासिया(32), निवासी बेकरिया, उदयपुर, कमलेश मेघवाल पुत्र नारूलाल मेघवाल (32), खेमपुरा उदयपुर, नवीन पुत्र कन्नीराम मीणा (26) निवासी मांडकला, धरियावद, नारायण(24) पुत्र भीमजी मीणा निवासी सुरपुर, पीपलखूंट, दीपक(35) पुत्र मोहन मीणा बागीदोरा, बांसवाड़ा, नगजी(59) पुत्र गंगाराम रोत निवासी जोतड़ी, डूंगरपुर, मोहन(50) पुत्र फुलजी मीणा निवासी सुहागपुरा, प्रतापगढ़, रमणलाल(42) पुत्र मोहन मीणा,निवासी धरियावद, प्रतापगढ़, करण(26) पुत्र गट्टू मीणा निवासी धरियावद, प्रतापगढ़ घायल हुए है।