प्रतापगढ़ कस्बे के कई वार्डों में नाले-नालियों की सफाई नहीं होने से गंदगी फैली हुई है। कस्बेवासियों का आरोप है कि साफ-सफाई को लेकर नगर परिषद प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके चलते गंदगी फैल रही है। गंदगी से बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। कचरे के कारण नाले पूरी तरह जाम हो चुके है। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बीमारियों का खतरा बढ़ा
शहर के शुभम कुमार ने बताया कि कई महीनों से नाले और नालियों की सफाई नहीं होने से मच्छर बढ़ने लगे हैं। जिससे डेंगू का भी खतरा बढ़ गया है। शहर के सोमानी मार्ग और रामद्वारा रोड पर गंदा पानी भरा हुआ है। गंदे पानी की निकासी नहीं होने से यह ओवरफ्लो होकर सड़कों पर आ जाता है। लोगों को अपने घरों में जाने के लिए गंदे पानी से निकलना पड़ता है। लोगों ने कई बार परिषद प्रशासन को समस्या से अवगत कराया है। नाले खुले होने की वजह से आए दिन पशु नाले में गिर जाते हैं। एक तरफ नगर परिषद प्रशासन डेंगू सहित मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए सभी वार्ड और मुख्य बाजारों में फोगिंग करवा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ नालों की नियमित साफ सफाई पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। शहर के लोगो का कहना है कि जल्द नालों की सफाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।
सफाई में लाई जाएगी गति
इस मामले में नगर परिषद के आयुक्त जितेंद्र कुमार मीना का कहना है। कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। शहर के नालों में गंदगी डालने वालों को पाबंद किया जाएगा। शहर में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है। इसमें थोड़ी और गति लाकर व्यवस्थित कराया जाएगा। जिससे आमजन को राहत मिले
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.