कलेक्टर ने मिनी सचिवालय में की समीक्षा बैठक:योजनाओं और बजट घोषणाओं की जानकारी ली, जनसुनवाई के मामलों को निस्तारित करने के दिए निर्देश

प्रतापगढ़7 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

प्रतापगढ़ जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में आज मिनी सचिवालय परिसर में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में बजट घोषणाओं और फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति, एफआरए, जनसुनवाई और संपर्क पोर्टल के लंबित मामलों की समीक्षा की गई। बैठक में सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, खेल विभाग समेत अन्य विभागों की बजट घोषणाओं और फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली गई।

बजट घोषणाओं और योजनाओं की समीक्षा की

बैठक में जिले में मेडिकल कॉलेज, नलवा (धरियावद) में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, संस्कृत कॉलेज, वेद स्कूल, अरनोद में 132 केवी का नवीन सब स्टेशन, पण्डावा में 33/11 केवी जीएसएस, इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए रणिया मगरी़ में वन क्षेत्रों और समीप के क्षेत्र को सम्मिलित करते हुए एक लव-कुश वाटिका, प्रतापगढ के पीपलखूंट, छोटी सादडी और धरियावाद में औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना, अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास, 91 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से जिले की 5 महत्वपूर्ण क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण और ठीक करने के काम कार्य, करमोही नदी पर पुल निर्माण, कुणी, असावता, खेरोट, छोटा मायंगा, छायण, रतनपुरिया, बड़ी लॉक, शाहजी का पठार, पांच ईमली, बमोतर, अमलावद, साकरिया, बसाड, कीटखेड़ी, राजौरा, सेमली, अरनिया, देवद, बसेरा तक सड़क समेत अन्य घोषणाओं की समीक्षा की गई।

साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री नि: शुल्क जांच योजना, पालनहार योजना, कन्यादान योजना मुख्यमंत्री नि: शुल्क यूनिफार्म वितरण योजना, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की समीक्षा की गई और सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई और संपर्क पोर्टल के लंबित मामलों की भी समीक्षा की

जिला कलक्टर यादव ने जनसुनवाई और संपर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को मामलों को समय पर निस्तारित करने के निर्देश दिए।

ये रहे मौजूद

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश कुमार नायक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वी डी मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रहलाद परिक समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...