प्रतापगढ़ में इन दिनों जिले में रबी की बुवाई का दौर जारी है। अब बुवाई के बाद किसानों की मांग के अनुसार यूरिया खाद की आवश्यकता है। खाद की किल्लत को दूर करने के लिए प्रशासन ने पूर्व में ही अधिकारियों की बैठक लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए थे। उसके बावजूद भी कुछ अधिकृत डीलर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रतापगढ़ में देखने को मिला है। सोहनपुर निवासी किसान सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 'मैंने कृषि मंडी के अंदर स्थित अधिकृत दुकान से खाद के लिए कल दोपहर 23 नवंबर को लाइन में लगा था, आधार कार्ड के माध्यम से मुझे एक कट्ठा खाद दिया गया। जब मैंने कहा मुझे आवश्यकता दो कट्टो की है तो मुझे अधिकृत डीलर ने एक कट्टा खाद ही दिया। खाद लेकर मैं घर पहुंचा देर शाम 7:19 पर मेरे मोबाइल पर मैसेज आया कि मैंने 30 नीम कोटेड यूरिया लिए है। जबकि हकीकत यह है मैं तो सिर्फ अपने आधार कार्ड से एक ही यूरिया खाद का कट्टा लेकर आया हूं। मैरे नाम से उठाए गए 30 यूरिया खाद के कट्टो की शिकायत जब मैंने अधिकृत डीलर से करने के लिए गया। वह दुकान पर नहीं मिला दुकान पर बैठे कर्मचारी ने फोन से उससे बात करवाई तो उसने मुझे 1 घंटे वहां बैठने की कहा। इसके बाद जब डीलर से इस बारे में बात की तो वह अभ्रद तरीके से बात करने लगा।
किसान की शिकायत पर कृषि विभाग कार्रवाई में जुटा
किसान सुरेंद्र सिंह ने अधिकृत डीलर की शिकायत कृषि विभाग में की। कृषि उप निर्देशक गोपाल नाथ योगी ने बताया जिले भर के अंदर यूरिया खाद की अनियमितता को लेकर कई डीलरों की शिकायत प्राप्त हुई है। हमने विभाग के जांच अधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं। जिला कलेक्टर से भी हमें खाद की कालाबाजारी व दुकानदारों की अनियमितता की शिकायतें मिल रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.