यूटीएस मोबाइल एप:मोबाइल से 20 किलोमीटर दूर से अब बुक हो सकेंगे अनारक्षित रेल टिकट

प्रतापगढ़ (राजस्थान)6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

रेल यात्री यूटीएस एप के जरिए अब स्टेशन से 20 किलोमीटर दूर से अनारक्षित टिकट बुक करवा सकेंगे। मौजूदा समय में यह दायरा सिर्फ पांच किलोमीटर का है। अनारक्षित टिकट प्राप्त करने के लिए लंबी कतारों से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से रेलवे ने यूटीएस मोबाइल एप से गैर उपनगरीय खंड के लिए रेलवे स्टेशन से पांच किलोमीटर के दायरे से टिकट बुक कराने की सुविधा प्रारंभ की थी। अब धीरे-धीरे इसका प्रयोग बढ़ने से इसमें रेलवे ने इसका विस्तार किया है।

नई व्यस्था के अंतर्गत यात्री अब निर्धारित पांच किलोमीटर की जगह 20 किलोमीटर दूरी से भी इस सुविधा का लाभ लेते हुए अनारक्षित टिकट बुक करा सकेंगे। इसके साथ ही उपनगरीय खंड के लिए टिकट बुक करने के लिए समान दूरी प्रतिबंध को मौजूदा दो किलोमीटर से बढ़ाकर 5 किलोमीटर किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने इस आशय की अधिसूचना जारी की है ।