कांग्रेस ने निकाली हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा:घर-घर पहुंचकर लोगों को दी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

आमेट9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

आमेट के समीपवर्ती क्षेत्र विधानसभा कुंभलगढ़ की गढ़बोर तहसील की लांबोडी, उमरवास, सेवंत्री और मानवतो का गुड़ा पंचायतों में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली गई। यात्रा पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार के नेतृत्व में निकली गई।

इस दौरान हर ग्राम के बूथ पर जाकर सभी व्यक्तियों को कांग्रेस सरकार द्वारा बचत, बढ़त और राहत बजट 2023 की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगो तक पहुंचाने का कार्य किया। मुख्य रूप से 500 रुपए गैस सिलेंडर, पालनहार योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, वृद्ध पेंशन योजना की दरो में वृद्धि, 200 यूनिट मुफ्त बिजली जैसी कई योजनाओं के बारे में ग्राम वासियों को जानकारी दी। पूर्व विधायक ने आमजन को कांग्रेस से जुड़ने का आह्वान किया और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए आग्रह किया। युवाओं ने हाथ से हाथ जोड़ो रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

ये लोग रहे मौजूद

यात्रा के दौरान कुंभलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कालू गुर्जर, गणेश गुर्जर मनमंदिर, युवा नेता योगेंद्र सिंह परमार, लांबोडी सरपंच मुकेश सिंह, पंचायत समिति सदस्य धर्म चन्द गुर्जर, उमरवास सरपंच संपत भील, उमरवास मंडल अध्यक्ष प्रभु दास वैष्णव, राम सिंह, नारायण वैष्णव, नारू लाल मेघवाल, नारू गुर्जर, भूरा मेघवाल, जब्बर सिंह, वार्डपंच जीवनदास, दौलत सिंह, सोहन सिंह, केसू लाल मास्टर, गोरू महाराज, हेम सिंह, कालू सिंह, विक्रम सिंह, हीरा सिंह, भेरू सिंह, तखत सिंह, भंवर सिंह पुटिया, भरत सालवी, विरम राम, गोमा राम, परता राम, डालू राम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...