निजी आईटीआई के छात्रों के लिए एक दिवसीय कांकराेली जेके फैक्ट्री का औद्योगिक भ्रमण किया गया। औद्योगिक भ्रमण के तहत छात्रों को उद्योग जगत से संबंधित जानकारी देने के अलावा टायर उत्पाद से जुड़ी तकनीकी दक्षता, टायर बनने के प्रॉसेस से लगाकर अन्य टेक्नोलॉजी के बारे में जाना। प्लांट एचआर विभाग के अजय कुमार के नेतृत्व में पूरे टायर बनने की प्रकिया को समजा। कंपनी के एचआर जनरल मैनेजर राकेश श्रीवास्तव, डिप्टी जनरल मैनेजर रवि पंथ ने छात्रों को सकारात्मक ऊर्जा से काम करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रकार के औद्योगिक भ्रमण से छात्रों के विकास के लिए जरूरी होते है। भ्रमण के दौरान संस्थान के प्राचार्य डॉ. पंकज राठी, पीआरओ धर्मेश पालीवाल सहित इंस्ट्रक्टर रतन लाल स्वर्णकार, राजवीर सिंह अादि सहित विद्यार्थी मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.