देवगढ़ उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत विजयपुरा के राजस्व गांव हीरा की बस्सी में 20 नवंबर रात काे जमीन विवाद काे लेकर देव नारायण मंदिर के पुजारी दंपती पर पेट्राेल बम फेंककर जिंदा जलाने के मामले में मंगलवार काे दाे अाैर अाराेपियाें काे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। घटना में दाेनाें अाराेपी स्वंय भी झुलस गए थे। जिनकाे न्यायालय ने सुनवाई करते हुए उपचार के लिए उदयपुर अस्पताल भेजा। पुजारी दंपती काे उदयपुर एमबी हाॅस्पीटल में 26 नवंबर सुबह उपचार के दाैरान दम ताेड़ दिया था। हादसे में पुजारी की पत्नी जमनादेवी का अभी भी हॉस्पिटल में उपचार जारी है। इस मामले में पुलिस कार्रवाई करते हुए अब तक 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है। डीएसपी बैनीप्रसाद मीणा ने बताया कि पुजारी दंपती पर पेट्राेल बम फेंक कर जिंदा जलाने के अाराेप में हेरिया मुंडा पीपलीनगर निवासी नारायण 21 पुत्र जाेधसिंह व वेला का बाड़िया पीपलीनगर निवासी शांतिलाल उर्फ साेनू 20 पुत्र बाबूलाल सालवी काे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां घटना के समय दाेनाें अाराेपी पेट्राेल बम से झुलस ने पर दाेनाें काे उदयपुर अस्पताल में भर्ती करवाया। इससे पूर्व तुलसासिंह उर्फ भावेश, जितेंद्र उर्फ जीतु, सेसूसिंह, रामसिंह रावत, नारायणसिंह रावत, विजयपुरा सरपंच पति हरदेव भाट, नरेंद्र सिंह, दिनेश उर्फ भंवरसिंह काे पुलिस ने पुजारी परिवार काे जिंदा जलाने के अाराेप में गिरफ्तार किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.