गोवंश में फैले लंपी रोग को लेकर सोशल मीडिया पर मुहिम चल पड़ी है। 15 सितंबर को बंद का आह्वान करता एक मैसेज सोशल मीडिया पर चला। हालांकि ये बंद किसी भी राजनीतिक, सामाजिक या धार्मिक संगठन ने नहीं बुलाया था, फिर भी राजसमंद व कांकरोली में लोगों ने मर्जी से बाजार बंद रखे।
कांकरोली क्षेत्र के बाजार में गुरुवार को बंद का असर दिखा। ज्यादातर दुकानें दिनभर बंद रहीं। कांकरोली इलाके में सुबह जल्दी दुकानें खुल गई थी। सुबह करीब 10 बजे अचानक गौसेवकों के दल ने बाजार में चक्कर लगाकर बंद की अपील की तो एक एक कर दुकानें बंद होती चली गईं।
इस दौरान मेडिकल ओर बैंक सेवाएं चालू रहीं। सुबह चौपाटी, सब्जी मंडी, जेके सर्कल, जलचक्की, नाथद्वारा रोड, भीलवाड़ा रोड के बाजारों की दुकानें बंद रहीं। हालांकि दोपहर बाद जलचक्की व 100 फीट रोड पर कुछ दुकानें खुल गई थीं।
पिछले दो-तीन दिन से लंपी संक्रमण की रोकथाम के लिए बडे स्तर पर काम करने की मांग चल रही है। सोशल मीडिया पर गौभक्तों ने 15 सितंबर को राजसमन्द के बाजार बंद करने का आह्वान किया था। बाद में बाइक रैली भी निकाली।
बंद का असर शहर के राजनगर क्षेत्र कम देखने को मिला। राजनगर के सदर बाजार, दाणी चबूतरा, राजनगर बस स्टेण्ड व सर्विस लाइन के बाजार की अधिकांश दुकानें खुली हुई नजर आईं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.