दैनिक भास्कर समूह के चेयरमैन स्व.रमेश चंद्र अग्रवाल के 78वें जन्मदिन (प्रेरणा दिवस) पर 30 नवंबर बुधवार को देश में 220 स्थानों पर ब्लड डोनेशन रक्तदान शिविर कैंप आयोजित किए जाएंगे। रमेशजी के सेवा कार्यों को आगे बढ़ाते हुए ये कैंप अलग-अलग शहरों में होंगे। रक्त उन्हीं शहरों के सरकारी ब्लड बैंकों को डोनेट किया जाएगा, ताकि जरूरतमंदों को इसका लाभ तुरंत मिल सके। कैंप अरबन पीएचसी किशोर नगर मंडा में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। चिकित्सा विशेषज्ञ बताते हैं कि स्वस्थ व्यक्ति जिनका वजन 45 किलो से ऊपर और उम्र 18 से 65 वर्ष के मध्य है, वे रक्तदान कर सकते हैं। ब्लड डोनेशन से नए ब्लड सेल्स तेजी से बनते हैं और इससे चेहरे पर निखार आता है। रक्तदान एक नागरिक के रूप में हमारी होता है। सामाजिक भूमिका के लिहाज से महत्वपूर्ण है। रक्तदान से आप किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचा सकते हैं। आपका रक्तदान दुर्घटनाग्रस्त मरीज, गर्भवती महिला, थैलेसीमिया और अन्य गम्भीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का जीवन बचाने में सहायक होता हैं। कैंप में एचडीएफसी बैंक, नेहरु युवा केंद्र, मधुकर रक्त पेढ़ी, जेसी ग्रुप, रेडक्रॉस सोसायटी, समाजसेवी राजकुमार दक, वुमन ऑर्गेनाइजेशन वीविश सोसायटी के सदस्य सहित अादि भाग लेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.