सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिता:महिला दिवस सप्ताह के  अंतर्गत साेमवार काे एसआरके  काॅलेज में सांस्कृतिक व खेलकूद  प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

राजसमंद (कांकरोली)11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

महिला दिवस सप्ताह के अंतर्गत साेमवार काे एसअारके काॅलेज में सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुअा। प्राचार्य निर्मला मीणा ने बताया कि महिला अधिकारिता विभाग के अंतर्गत महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल गायन, समूह गायन, कविता पाठ, खेलकूद में खो-खो, सितौलिया अादि खेल खेलाए गए। छात्राओं ने कोमल है कमजोर नहीं है गीत का सामूहिक गायन किया। तनु राठौड़ और रीना कुमावत ने आकर्षक गीतों का गायन किया। संचालन महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. उषा शर्मा व वीजेन्द्र कुमार शर्मा ने किया।

खबरें और भी हैं...