राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार राजसमंद जिले में पंचायत राज उपचुनाव को लेकर संबधित गांवों में कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने ड्राई डे की घोषणा की है। कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव 2022 के दौरान कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए संयुक्त शासन सचिव वित्त आबकारी विभाग के आदेशानुसार राजस्थान पंचायती राज उप चुनाव क्षेत्रों तथा क्षेत्रों के 5 किलोमीटर की परिधीय क्षेत्र में लगी देसी तथा भारत निर्मित विदेशी शराब की समस्त दुकानें बंद रहेगी।
इस अवधि में उपचुनाव क्षेत्रों तथा ऐसे क्षेत्रों के 5 किलोमीटर परिधि क्षेत्र में किसी होटल भोजनालय एवं दुकान में अन्य लोक या प्राइवेट स्थान में कोई देश स्पिरिट युक्त, किण्वित या मादक लिकर, या वैसे ही प्रकृति का अन्य पदार्थ न तो विक्रय किया जाएगा, न दिया जाएगा और न ही वितरित किया जाएगा।
पंचायत समिति खमनोर की ग्राम पंचायत सिसोदा, पंचायत समिति देलवाड़ा में नेगड़िया, पंचायत समिति आमेट ग्राम पंचायत गलवा, लोढियाना, साकरड़ा, पंचायत समिति कुंभलगढ़ ग्राम पंचायत कणुजा, गजपुर धानीन, कालिंजर, टाटा वाड़ा, गुर्जरान पंचायत समिति रेलमगरा की ग्राम पंचायत राजपुरा, पंचायत समिति राजसमंद की ग्राम पंचायत पिपलांत्री पंचायत समिति भीम की ग्राम पंचायत ठीकरवास, छापली मंडावर, सारोठ, पंचायत समिति देवगढ़ की ग्राम पंचायत विजयपुरा कुदंवा, ईसर मंड, स्वादड़ी इन ग्राम पंचायतों में 23 नवंबर को सांय 5 से 25 नवंबर को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस ग्राम पंचायत एवं उनके लगते हुई 5 किलोमीटर की परिधि क्षेत्र का संपूर्ण क्षेत्र सूखा दिवस घोषित रहेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.