विधानसभा क्षेत्र कुंभलगढ़ की गढ़बोर तहसील की लांबोडी, उमरवास, सेवंत्री और मानावतों का गुड़ा पंचायतों में हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा की गई। यात्रा पूर्व विधायक गणेशसिंह परमार के नेतृत्व में निकली जिसमें हर ग्राम के बूथ पर जाकर सभी व्यक्तियों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बचत, बढ़त और राहत बजट 2023 की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगो तक पहुंचाने का कार्य किया। जिसमें मुख्य रूप से 500 रुपए गैस सिलेंडर, पालनहार योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, वृद्ध पेंशन योजना की दरो में वृद्धि, 200 यूनिट मुफ्त बिजली जैसी कई योजनाओं के बारे में ग्रामवासियों को जानकारी दी। कुंभलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कालू गुर्जर, गणेश गुर्जर मनमंदिर, युवा नेता योगेंद्र सिंह परमार, लांबोड़ी सरपंच मुकेश सिंह, पंचायत समिति सदस्य धर्म चन्द गुर्जर, उमरवास सरपंच संपत भील, उमरवास मंडल अध्यक्ष प्रभु दास वैष्णव, राम सिंह, नारायण वैष्णव, नारू लाल मेघवाल, नारू गुर्जर, भूरा मेघवाल, जब्बर सिंह, वार्डपंच जीवनदास, दौलत सिंह, सोहन सिंह, केसू लाल मास्टर, गोरू महाराज, हेम सिंह, कालू सिंह, विक्रम सिंह, हीरा सिंह, भैरू सिंह, तखत सिंह, भंवर सिंह पुटिया, भरत सालवी, विरम राम, गोमा राम, परता राम, डालू राम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.