पावर लिफ्टिंग क्लासिक चैम्पियनशिप:खुशबु ने पावर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड

राजसमंद (कांकरोली)13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

भाटोली के राजस्व गांव नाकली निवासी खुशबु पुत्री मुकेश कुमार कीर ने महिला वर्ग चिताैड़गढ़ में जिला स्तरीय पावर लिफ्टिंग क्लासिक चैम्पियनशिप जूनियर वर्ग 51 किलो वर्ग में 215 किलो भार उठा कर गोल्ड जीता। मनीष ने बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता अलवर में होगी। खुशबु वर्तमान में कक्षा 11वीं की ओपन परीक्षा देगी तथा एक साल से महादेव हेल्थ क्लब कांकरोली पर रोजाना प्रेक्टिस के लिए जाती हैं। तुलसीराम, राधेश्याम कीर व ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं...