किशोरी बाल मेले का आयोजन:नेड़च स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की बालिकाओं ने विद्यालय परिसर में किशोरी बाल मेले का आयोजन किया

राजसमंद (कांकरोली)11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

नेड़च स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की बालिकाओं ने मंगलवार को विद्यालय परिसर में किशोरी बाल मेले का आयोजन किया। विद्यालय की संस्थाप्रधान डॉ भारती झाला ने बताया कि मेले में विद्यालय की बालिकाओं ने विभिन्न विषयों की 43 शैक्षिक स्टॉल लगाईं जिसमें तकरीबन 400 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। किशोरी बाल मेले का आयोजन देलवाड़ा तहसीलदार हुकुमकंवर, अतिरिक्त परियोजना समन्वयक घनश्याम लाल गौड़, बालिका शिक्षा प्रभारी राकेश पुरी गोस्वामी, समाजसेवी युगल किशोर श्रीमाली, फतह लाल श्रीमाली, सरपंच लाली बाई, आरपी भैरू लाल खटीक,जीवन सिंह कितावत के सानिध्य में आयोजित हुआ।केआरपी मोहन लाल रेगर ने अतिथियों को मेले की गतिविधियों का परिचय कराया। जनप्रतिनिधि कालूलाल गमेती, एजुकेट गर्ल्स से रुक्मिणी कुंवर, सेव दी चिल्ड्रन से प्रीति शर्मा, विद्यालय स्टॉफ आफरीन खान, कौशल्या कुंवर, नीतू रावल, रेखा मोड़, प्रेमलता श्रीमाली, लक्ष्मीनारायण पालीवाल सहित गणमान्य नागरिकों ने बालिकाओं का उत्साह वर्धन किया।

खबरें और भी हैं...