आरएसएस ने स्वंय सेवकों के साथ राजसमंद शहर में पथ संचलन निकाल कर विजया दशमी उत्सव मनाया। आरएसएस शताब्दी संकल्प पथ संचलन-2022 भी मना रहा है जिसको लेकर आज संघ कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया।
आरएसएस की ओर से विद्या निकेतन स्कूल गुडली से पंथ संचलन शुरू किया गया जो तय समयानुसार शहर के विभिन्न मार्गो, चौराहों, बाजारों व मोहल्लों से होते हुए राजनगर के स्कूल पहुंचा जहां संचलन का विसर्जन किया गया।
संचलन का तय रास्ता इस प्रकार से था गुडली स्कूल, कृषि मंडी, विवेकानन्द चौराहा,मुखर्जी चौराहा, छतरिया, जेके. मोड, चौपाटी, राठासेन माताजी, जल चक्की, गांधी सेवा सदन, मण्डा, कलालवाटी, रामदेव मंदिर, गणेश चौक, वटकेष्वर महादेव, दर्जी चौक, लढा भवन, मालीवाडा चौक, बडा मठ, इमली चौक, दाणी चबूतरा, शीतला माता जी मंदिर, फव्वारा चौक होते हुए स्कूल पहुंचा। इस दौरान कई स्थानों पर लोगो ने पुष्प वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया।
संचलन के सबसे आगे प्रथम वाहिनी उसके बाद ध्वज वाहिनी, फिर घोष, द्वितीय वाहिनी, तृतीय वाहिनी, फिर घोष, इसके बाद दो वाहिनी थी। जिसमें बच्चे भी शामिल थे। कुल 1 घंटे 16 मिनट के तय समय में करीब 5 किलोमीटर की दूरी तय कर संचलन को पूरा किया गया। पथ संचलन के दौरान राजनगर पुलिस थानाधिकारी डॉ हनुवंत सिंह राज पुरोहित सहित पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.