दैनिक भास्कर के रूबरू कार्यक्रम के तहत रविवार को वार्डवासियों को अपने मुद्दे अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के सामने उठाने का मंच मिलेगा। नगर परिषद क्षेत्र में रविवार 26 जून को रूबरू कार्यक्रम होगा। वार्डवासी अपनी बात, मुद्दे व समस्याएं खुले मंच से उठा सकेंगे। मौके पर ही कई समस्याओं का निराकरण होगा।
नगर परिषद सभागार में सुबह 10 बजे से रूबरू कार्यक्रम शुरू होगा। कार्यक्रम में वार्ड नंबर 6,7, 8, 9, 10,11, ,12 तथा वार्ड नम्बर 36, 37, 38, 39, 40, 41,42, 43, 44, 45 के वार्डवासी अपनी समस्याओं व मुद्दों को रख सकेंगे। इन वार्डों से सम्बधित पार्षद, सभापति अशोक टांक, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा मौजूद रहेंगे।
दैनिक भास्कर के 'रूबरू कार्यक्रम - बात आपकी और आपके वार्ड की' के तहत वार्डवासी अपनी बात खुलकर जिम्मेदारों के सामने रख सकते हैं। इस कार्यक्रम में जनता और जनप्रतिनिधि व अधिकारी आमने सामने होते हैं। लोग अपने मुद्दे सीधे जिम्मेदारों तक पहुंचाते हैं और समाधान के लिए जवाब मांगते हैं। जिन समस्याओं का तत्काल निस्तारण हो सके, उन्हें मौके पर ही निपटाया जाता है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.