वनरक्षक भर्ती परीक्षा के 12 नवंबर को दूसरी शिफ्ट में हुए एग्जाम से पहले पेपर को लीक करने के 4 आरोपियों को मंगलवार को राजसमंद का कांकरोली पुलिस गिरफ्तार कर राजसमंद लाई। उधर, रेलमगरा से गिरफ्तार बिजली कार्मचारी दीपक शर्मा को पुलिस ने 8 दिन के रिमांड पर लिया है।
पेपर की आंसर शीट को परीक्षा से एक घंटे पहले वॉट्सऐप पर शेयर किया गया था। मामले में मुख्य आरोपी दीपक शर्मा को गिरफ्तार करने के बाद अब कांकरोली पुलिस ने जयपुर से पवन सैनी को गिरफ्तार किया। पवन ने दीपक को आंसर शीट भेजी थी।
इसके अलावा पुलिस ने उन तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे दीपक ने 6-6 लाख में डील की थी। पुलिस ने हेतराम मीणा निवासी अजय पुरा थाना लालसोट जिला दौसा, सांवल राम मीणा निवासी हीरापुरा थाना कोटखावदा जिला जयपुर ग्रामीण व राजेश कुमार मीणा निवासी हीरापुरा थाना कोटखावदा जिला जयपुर ग्रामीण को अरेस्ट किया है।
कांकरोली पुलिस थानाधिकारी दुर्गा प्रसाद दाधिच के अनुसार वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में आज कुल 4 आरोपियों को गिरफतार किया है। जिसमें दीपक कुमार शर्मा को आंसर सीट भेजने वाले मुख्य आरोपी पवन कुमार माली भी शामिल है।
पवन कुमार माली के पास वनरक्षक भर्ती परिक्षा की आंसर सीट कहा से आई थी अभी इसका खुलासा नही हुआ है। इस मामले को लेकर हर बिन्दु जांच कर रही है, ओर परत दर परत खुलासे होने की संभावना है।
इस मामले में मुख्य आरोपी बिजली विभाग के कर्मचारी दीपक कुमार शर्मा को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। 10 व्यक्तियों को पुलिस ने डिटेन कर राजसमंद लेकर आई थी। उसमें आज 4 को गिरफ्तार किया है। जांच जारी है। इस पूरे मामले में राजसमंद में कुल 5 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।
लाइन मैन दीपक शर्मा 8 के पुलिस रिमांड पर
पेपर लीक प्रकरण में बिजली विभाग के 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन पर कार्यरत तकनीकी हैल्पर दीपक शर्मा को न्यायालय में पेश किया गया जहां पर न्यायालय ने आरोपी दीपक को 8 दिन के पुलिस रिमांड पर सौपा है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में ओर भी खुलासे होने की संभावना है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के अनुसार संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर ओर भी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.