हिंदू जागरण मंच राजसमंद ने मंगलवार काे राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर काे ज्ञापन साैंपकर राजस्थान में घटित हुई सभी घटनाओं की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की। इस दाैरान हिंदू जागरण मंच के भरत पालीवाल, लीलेश खत्री, अनिल खण्डेलवाल, रमेश पालीवाल, मनोज लोडा, नीरूकंवर, लक्ष्मणसिंह राव, परमानंद, बद्रीलाल माली, हरीश कुमावत सहित गिरीराज श्रीमाली, नर्बदाशंकर पालीवाल, मोहन कुमावत, प्रकाश जांगिड़, जगदीश कुमावत, दिनेश पालीवाल, ललित खिंची, वीरेंद्रसिंह, महेंद्रसिंह, नरेश कुमावत, किशन कुमावत, खुशकमल कुमावत, गिरीश पालीवाल, महेश आचार्य आदि माैजूद थे।
लावासरदारगढ़ में भी प्रदेश में बढ़ रहे अपराध के विराेध में साेमवार काे विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और घटित घटनाओं की जांच सीआईडी से करवाने की मांग की। इस दाैरान राजसमंद विभाग मंत्री राकेश हिंगड़, आमेट जिलाध्यक्ष हीरालाल खटीक, प्रखंड मंत्री पीरुलाल वैष्णव, देवकिशन मेवाड़ा, नरेंद्र सेन, देवीलाल गाडोलिया, मुकेश सोनी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.