31वीं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता केंद्र सनराइज किड्स गिलूंड में आयोजित साहित्यिक प्रतियोगिता में सरदार भगत सिंह शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने जनरल चैंपियनशिप पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में वाद विवाद हिंदी में शुभम प्रजापत, एंजल कुंवर, वाद विवाद अंग्रेजी में नेतल माली, सुमन सुथार ने प्रथम, ललित सिंह चुण्डावत, तपस्या लाेहार, सपना सालवी, मयंक प्रजापत, कनिष्का पंवार द्वितीय, धवलराज सिंह चारण, प्रिया सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में इन्नामुलहक शेख प्रथम, हर्षा सालवी, काजल शर्मा द्वितीय, निकिता मेघवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्थापक नरेश प्रजापत, प्रधानाचार्य हरिवल्लभ श्रीमाली, प्रबंधक यशवंत प्रजापत, प्रभारी विष्णु कुमावत ने विजेता विद्यार्थियों को उपरना ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर बधाई दी। इस दौरान सचिव मोनिका प्रजापत,संस्था अध्यक्ष मांगीलाल समीदिया, प्रभारी जमना कुमावत, तरूण जोशी, राकेश जोशी, अनिल जीनगर, फारूख हुसैन, साजन माली, ऐश्वर्य शर्मा आदि मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन कोमल प्रजापत व विनिशा श्रीमाली ने किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.