गोवंश में तेजी से फैल रही लंपी बीमारी से निपटने के लिए अब सरकारी स्तर पर प्रयास तेज कर दिए गए हैं। कोरोना की तरह अब लंपी से निपटने के लिए सरकार जन भागीदारी के रोल को अहम मान रही है।
लंपी से बचाव, रोकथाम व उपचार के आपसी समन्वय के लिए कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने जिले में ब्लॉक स्तरीय कमेटियों का गठन किया है। जिसमें पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, निकाय, रेवेन्यू व पंचायत स्तर के प्रभारी को कमेटी में शामिल किया है। जिससे जल्द से पशु मित्र बनाकर जन भागीदारी के साथ लंपी से जंग लड़ी जा सके।
जिले में 214 ग्राम पंचायतों पर पशु मित्रों का गठन करना है। जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर 5 (दो राजकीय व तीन वॉलिंटियर्स) नगरपालिका स्तर पर 10 तथा नगर परिषद स्तर पर 20 सदस्यीय पशु मित्र टीम गौ सेवा के लिए तैयार कर लंपी बीमारी से निपटने के लए अपनी भागीदार निभाएंगे।
सरकार व पशु मित्रों के समन्वय से ये होगे कार्य
उपखण्ड खण्ड स्तरीय समिति के माध्यम से आवश्यक दवाइयों व उपचार व्यवस्था, गोशाला व आइसोलेशन सेन्टर की नियमित साफ-सफाई, रोगी पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखना, कीटाणु एवं कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव, मृत पशुओं का निस्तारण तथा आमजन को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार आदि किया जाएगा।
कलेक्टर ने बनाई कमेटियां
कलेक्टर ने सात उपखण्ड राजसमन्द, नाथद्वारा, आमेट, देवगढ, भीम, रेलमगरा, कुंभलगढ के लिए कमेटियां बनाई हैं। जिसमें पशुपालन, कृषि, निकाय, रेवेन्यू, पंचायत विभाग के प्रभारी बनाए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.