स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना:एसपीसी कैडेट्स ने किया थाने व हल्दीघाटी का भ्रमण

राजसमंद (कांकरोली)6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

महाराणा प्रताप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खमनोर में संचालित स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना में पंजीकृत कैडेट ने पुलिस थाने का भ्रमण किया। थाना प्रभारी नवलकिशोर ने कैडेट का स्वागत किया तथा थाने की कार्रवाई पर विस्तृत चर्चा की। थाने से नियुक्त एसपीसी प्रभारी अंतरराम ने थाना स्थित मालखाना, बैरक, हवालात कक्ष, कैंटीन, मैस, व्यायाम स्थल, कंप्यूटर कक्ष आदि का भ्रमण करवाया तथा उनकी कार्यशैली पर चर्चा की। मोहनसिंह झाला, कुंदन गहलोत, भरत माली साथ रहे। व्याख्याता विक्रमसिंह चौहान ने बताया कि कैडेट ने रक्ततलाई और शाहीबाग के साथ हल्दीघाटी का भी भ्रमण किया। अध्यापक ने रक्ततलाई और हल्दीघाटी युद्ध पर विस्तृत व्याख्या प्रस्तुत की।

खबरें और भी हैं...