नगरपालिका द्वारा मंगलवार को बीसा नीमा धर्मशाला के बाहर बनी दुकानों के आगे बने नाले पर समतलीकरण कार्य शुरू कर दिया। नाले की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण व्यापारियों को समस्या हो रही थी, इस पर व्यापारियों की मांग पर नगरपालिका ने नाले की ऊंचाई रोड लेवल तक करने का निर्णय लिया। मंगलवार को नगरपालिका के ठेकेदार ने समतलीकरण कार्य की शुरूआत की। इससे अब श्रीनाथजी दर्शन करने वाले भक्तों को संकरे मार्ग से निकलना नहीं पड़ेगा। पार्षद दिनेश एम जोशी ने बताया कि बरसाती नाले के ऊपर से ऊंची दीवार को हटवाया गया, जिसके बाद सड़क 55 फीट चौड़ी हो गई। यह नाथद्वारा में सबसे ज्यादा चौड़ाई वाली सड़क बन गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.