PM के कार्यक्रम में स्टूडेंट्स करेंगे डांस:परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में नवोदय स्कूल राजसमंद के छात्र करेंगे भवाई नृत्य

राजसमंद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान नवोदय स्कूल  राजसमंद के स्टूडेंट्स ताल कटोरा स्टेडियम में भवाई नृत्य प्रस्तुत करेंगे।  - Dainik Bhaskar
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान नवोदय स्कूल  राजसमंद के स्टूडेंट्स ताल कटोरा स्टेडियम में भवाई नृत्य प्रस्तुत करेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के छठे एडिशन में 27 जनवरी को दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री स्टूडेंट्स से रुबरू होंगे इस दौरान नवोदय स्कूल राजसमंद के 23 स्टूडेंट्स का दल राजस्थान का प्रसिद्ध भवाई नृत्य प्रस्तुत करेंगे।

नवोदय स्कूल के प्राचार्य घनश्याम मीणा के अनुसार स्कूल के संगीत टीचर परमानंद भट्ट के नेतृत्व में 23 स्टूडेंट्स का दल स्कूल में पूरी तैयारी करने के बाद 17 जनवरी को कार्यक्रम की रिहर्सल के लिए नवोदय स्कूल गाजियाबाद के लिए प्रस्थान किया।

जहां नवोदय स्कूल समिति मुख्यालय के कमिश्नर विनायक गर्ग, जॉइंट कमिश्नर ज्ञानेंद्र कुमार के निर्देशन में कार्यक्रम प्रस्तुति को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। मीणा ने बताया कि देश के नवोदय विद्यालयों में से राजसमंद से चयनित भवाई नृत्य जो प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रदर्शित होना राजसमंद जिले और राजस्थान के लिए गौरव की बात है।

स्कूल के संगीत शिक्षक परमानंद भट्ट के अनुसार शिक्षा में कला के अंतर्गत स्कूल में आयोजित एक माह की कार्यशाला में स्टूडेंट्स को प्रशिक्षण दिया गया। जिन्होंने जयपुर में आयोजित क्षेत्रीय एकता समागम कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त कर चयन प्रक्रिया के आधार पर परीक्षा में चर्चा कार्यक्रम में जगह बनाई जो राजस्थान की समृद्ध लोक संस्कृति को भवाई नृत्य के माध्यम से दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में 27 जनवरी को प्रदर्शित करेंगे।

स्टूडेंट्स संगीत शिक्षक परमानंद भट्ट, शिक्षिका अनीता मीणा व कुसुम चोबिसा के दिशा निर्देशन में तैयारियां कर रहे हैं। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिनांक 27 जनवरी को सभी राष्ट्रीय चैनल पर प्रसारित किया जाएगा ।