नववर्ष आयोजन समिति का गठन:व्याख्यानमाला, चुनरी यात्रा, सामूहिक भजन संध्या के साथ हाेगा सुंदरकांड

राजसमंद (कांकरोली)9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2080 का स्वागत करने के लिए 20 मार्च से 22 मार्च तक तीन दिवसीय कार्यक्रमों के लिए नववर्ष आयोजन समिति का गठन किया। आयोजन समिति के सह संयोजक गिरिराज श्रीमाली ने बताया कि 21 सदस्यीय संरक्षक मंडल का गठन किया जिसमें द्वारिकाधीश मंदिर अधिकारी विनीत सनाढ्य, महेंद्र कोठारी विकास, फतहचंद सामसुखा, गिरीश अग्रवाल, मीठालाल शर्मा, मानसिंह बारहठ, विधायक दीप्ति माहेश्वरी, सभापति अशोक टांक, पूर्व उप प्रधान दिनेश बडाला, पूर्व सभापति सुरेश पालीवाल, पूर्व सभापति अशोक रांका, मनोज पारीक, गणेश पालीवाल, नटवरसिंह चौहान खारंडिया, डाॅ आनंद श्रीवास्तव, गणेशदास वैष्णव को शामिल किया जबकि सतीश आचार्य संयोजक और सह संयोजक भूपेंद्र चोरड़िया, संजय सामसुखा, संजय सांगनेरिया, लीलेश खत्री, भरत पालीवाल, गिरिराज श्रीमाली, प्रहलाद वैष्णव, मधु चोरड़िया, रेखा खत्री को बनाया। समारोह के प्रथम दिवस 20 मार्च को भारतीय काल गणना का वैज्ञानिक महत्व विषयक व्याख्यान एवं प्रबुद्ध जन सम्मेलन किया जाएगा। दूसरे दिन 21 मार्च को हर घर भगवा अभियान होगा जिसमें हर घर पर भगवा पताका लगे ऐसा अभियान लिया जाएगा तथा तीसरे दिन सुबह शुभकामना अभियान, दोपहर माता अन्नपूर्णा की चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। शाम को बस्ती अनुसार रंगोली बनाने का आह्वान अाैर हर घर 5 दीपक जलाए जाएंगे तथा बस्ती के किसी मंदिर में सामूहिक सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। बस्ती अनुसार बनेगी समितियां: आयोजन को घर घर तक पहुंचाने के लिए बस्ती अनुसार 10 सदस्यीय समिति बनाई जाएगी। प्रत्येक बस्ती में सामूहिक सुंदरकांड अथवा हनुमान चालीसा के पाठ की योजना करेगी। आयोजन समिति की विस्तृत बैठक आगामी 16 मार्च शाम 5 बजे महावीर नगर स्थित मधुकर भवन पर होगी। कुंभलगढ़| उपखंड क्षेत्र में 6 अप्रेल को होने वाले हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन सूरजकुंड संत अवधेश चैतन्य बालब्रह्मचारी ने किया। आयोजन समिति के विनोद सोनी ने बताया कि मदन सिंह, ओम उपाध्याय, चारभुजानाथ मंदिर मंडल केलवाड़ा के अध्यक्ष हरिभाई सुथार, आशीष मेवाड़ा, हीरालाल आमेटा, तेज सिंह, नरेश जोशी, मेवाड़ युवा मंडल के किशन पालीवाल, शंकर सेन, सूर्यदेव सिंह मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...