उपखंड मुख्यालय में जी 20 शिखर सम्मेलन शेरपा को लेकर मंगलवार को होटल एसोसिएशन, व्यापारी एवं प्रशासन की संयुक्त बैठक एसडीएम जयपाल सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में हुई। कुंभलगढ़ डिप्टी नरेश कुमार शर्मा और राजसमंद एसीईओ भुवनेश्वर सिंह चौहान सहित अन्य नागरिक मौजूद थे। उपखण्ड अधिकारी राठौड़ ने आग्रह किया कि शेरपा टीम का भ्रमण 7 दिसंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। इस दौरान इलाके के सभी होटल व्यापारियों को अपनी बुकिंग पर विशेष ध्यान रखना है। अगर हो सके इस दिन बुकिंग दोपहर 3 बजे तक टाल दें। इस दिन होटल में आए पर्यटकों को होटल के अंदर ही रहने की बात कही तो वहीं सुरक्षा की दृष्टि से कुंभलगढ़ डिप्टी नरेश कुमार शर्मा ने इलाके के सभी होटल मालिकों को उनके कार्मिकों के वेरिफिकेशन के सख्त निर्देश दिए। सुरक्षा की दृष्टि से उदयपुर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार, उदयपुर एसपी विकास कुमार और राजसमंद एसपी सुधीर चौधरी सहित अन्य अधिकारियों ने कुंभलगढ़ फोर्ट का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए। वहीं भ्रमण के दौरान आगामी 6 दिसंबर शाम के बाद व 7 दिसंबर को केलवाड़ा कस्बा एवं कुंभलगढ़ जाने वाली सभी सड़कें और रास्ते सील रहेंगे। इस दिन होटल ओदी और कंज हवेली को खाली रखने के निर्देश गए। इस दौरान कुंभलगढ़ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत पाल सिंह ने बताया कि हमारे लिए यह खुशी की बात है कि जी 20 के सदस्य कुंभलगढ़ भ्रमण के लिए आ रहे हैं। इससे आने वाले समय में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। शादियों की बुकिंग हो चुकी है लेकिन इस सरकारी कार्यक्रम को देखते हुए सहयोग करने के लिए तैयार हैं। होटल एसोसिएशन अध्यक्ष भरतपाल सिंह, हेरिटेज सोसायटी के सचिव कुबेर सिंह सोलंकी, जमना शंकर आमेटा, शक्तिसिंह चूंडावत, अल्पेश असावा, दीपेंद्र सिंह, बिशनसिंह राणावत, प्रेमसुख शर्मा, केसरसिंह, महाविरसिंह, प्रवीण सोनी अादि उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.