राजसमन्द में आज तेरापंथ युवक परिषद द्वारा शहर में दो स्थानों पर मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर शहर वासियों ने पहुंच कर रक्तदान देकर अपना सहयोग किया।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद लाडनूं के आह्वान पर आज विश्व में एक साथ 350 से अधिक शाखाओं में मेगा ब्लड डोनेशन के तहत 18 देशों में 36 स्थानों सहित भारत में 2000 स्थानों पर मेगा रक्तदान शिविर लगाकर डेढ़ लाख यूनिट ब्लड डोनेशन का टारगेट रखा गया है। इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए शहर के राजनगर में भिक्षु निलियम परिसर व कांकरोली में प्रज्ञा विहार परिसर में साध्वी मंजुयशा के सान्निध्य में मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित किया गया।
कैंप सुबह 9 बजे शुरू हुआ जहां पर शहरवासियों के आने का क्रम शुरू हो गया। यह कैम्प दोपहर 3 बजे तक चलेगा। कैम्प आयोजित करने से पूर्व शहर में आमजन से अपील की गई थी ब्लड डोनेशन कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाए। डेढ़ लाख यूनिट ब्लड स्टोरेज से जरूरत मंदों को समय पर ब्लड मिल पाएगा और उससे उनकी जान बचेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.