श्रीनाथजी में मुकेश अंबानी के बेटे की सगाई:अनंत-राधिका मर्चेंट बचपन के दोस्त, गुजरात के ही बिजनेस घराने से जोड़ा रिश्ता

राजसमंद5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत का रोका (सगाई) एनकोर हेल्थकेयर के CEO वीरेन मर्चेंट के बेटी राधिका के साथ हो गया है। राजस्थान के श्रीनाथ जी में दोनों परिवारों और नजदीकी रिश्तेदारों की मौजूदगी में रोका की रस्में निभाई गईं। अनंत और राधिका बचपन के दोस्त हैं। रिलायंस ग्रुप ने प्रेस रिलीज जारी करके इसकी जानकारी दी है।

रोका सेरेमनी के बाद श्रीनाथजी मंदिर में अंबानी परिवार। पूरे मंदिर को फूलों से सजाया गया है।फोटो में शैला मर्चेंट (बाएं), कोकिला बेन अंबानी (बाएं से चौथीं), राधिका मर्चेंट, अनंत अंबानी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी, मुकेश अंबानी और मंदिर के पुजारी के बेटे विशाल बावा।
रोका सेरेमनी के बाद श्रीनाथजी मंदिर में अंबानी परिवार। पूरे मंदिर को फूलों से सजाया गया है।फोटो में शैला मर्चेंट (बाएं), कोकिला बेन अंबानी (बाएं से चौथीं), राधिका मर्चेंट, अनंत अंबानी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी, मुकेश अंबानी और मंदिर के पुजारी के बेटे विशाल बावा।

कौन हैं राधिका मर्चेंट?
राधिका बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। वीरेन मर्चेंट मुख्य रूप से गुजरात के कच्छ के रहने वाले हैं। वे ADF फूड्स लिमिटेड के नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर होने के साथ-साथ 'एन्कोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी के CEO और वाइस चेयरमैन भी हैं।

वीरेन की दो बेटियां राधिका और अंजलि हैं। वहीं, वीरेन मर्चेंट की पत्नी शैला भी एक बिजनेसवुमन हैं और वो एन्कोर प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर हैं। अंजलि भी इसी कंपनी में बतौर डायरेक्टर काम करती हैं। अंबानी और मर्चेंट परिवार एक-दूसरे के साथ एक खास रिश्ता शेयर करते हैं।

ट्रैकिंग और स्विमिंग की शौकीन हैं राधिका
राधिका मर्चेंट ने अपनी ग्रेजुएशन न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पूरी की थी। इसके बाद वह इंडिया वापस आ गईं। भारत वापस आने के बाद उन्होंने वाइस चेयरमैन के पोस्ट पर इस्प्रवा जॉइन किया। यह एक रियल एस्टेट फर्म है, जो फाइन टेस्ट वाले लोगों के लिए हॉलीडे होम बनाती है।

इसके साथ ही वे एक सफल बिजनेस वूमन हैं। वह अपने पिता की कंपनी एन्कोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर हैं। राधिका को ट्रैकिंग और स्विमिंग बहुत पसंद है। कॉफी की वह दीवानी हैं। राधिका और अनंत बचपन से एक दूसरे को जानते हैं। राधिका और अनंत की 2018 में साथ में फोटो वायरल हुई थी। फोटो में दोनों मैचिंग ग्रीन आउटफिट में नजर आए थे।

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और उनकी मंगेतर राधिका का यह फोटो रिलायंस ग्रुप ने जारी किया है।
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और उनकी मंगेतर राधिका का यह फोटो रिलायंस ग्रुप ने जारी किया है।
रोका सेरेमनी के लिए मंदिर परिसर 'श्रीनाथजी की हवेली' को फूलों से सजाया गया।
रोका सेरेमनी के लिए मंदिर परिसर 'श्रीनाथजी की हवेली' को फूलों से सजाया गया।
दो दिन से यहां रोका की तैयारी चल रही थी।
दो दिन से यहां रोका की तैयारी चल रही थी।
राधिका और अनंत बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं।
राधिका और अनंत बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं।

राधिका क्लासिकल डांसर भी हैं
राधिका एक ट्रेंड इंडियन क्लासिकल डांसर हैं। जून 2022 में अंबानी परिवार ने अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के लिए अरंगेत्रम सेरेमनी होस्ट की थी। वहां बॉलीवुड के नामी सितारे पहुंचे थे। सेरेमनी से राधिका के क्लासिकल डांस करते हुए कई वीडियोज सामने आए थे। इन वीडियोज में जिसने भी राधिका का डांस देखा था, उसने राधिका की तारीफों के पुल बांधे थे।

आज सुबह श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे अनंत और राधिका ने मंदिर के विशेष आयोजन में भाग लिया।
आज सुबह श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे अनंत और राधिका ने मंदिर के विशेष आयोजन में भाग लिया।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट नाथद्वारा में गोशाला भी गए।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट नाथद्वारा में गोशाला भी गए।
अंबानी परिवार की श्रीनाथजी में गहरी आस्था है। परिवार किसी भी कार्य की शुरुआत या पूर्ण होने पर यहां जरूर आता है।
अंबानी परिवार की श्रीनाथजी में गहरी आस्था है। परिवार किसी भी कार्य की शुरुआत या पूर्ण होने पर यहां जरूर आता है।

अंबानी परिवार ने कराया नगर भोज
अंबानी परिवार अपनी बेटी ईशा अंबानी को संतान प्राप्ति की मनोकामना पूरी होने पर मुकेश अंबानी श्रीनाथ जी मंदिर में विशेष पूजा पाठ और नगर भोज का आयोजन किया। नाती और नातिन होने की खुशी में मुकेश अंबानी नाथद्वारा शहर के हर घर में मिठाई का पैकेट भी बांटे। गुरुवार दोपहर को मुकेश अंबानी, कोकिला बेन अंबानी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी, आनंद पीरामल सहित परिवार के अन्य लोग भी नाथद्वारा पहुंच गए थे।

आदिवासियों को भेजा था पहला न्योता
परिवार की ओर से स्थानीय आदिवासी परिवारों को भोजन का पहला न्योता भेजा था। श्रीनाथजी मंदिर पुष्टि मार्ग की प्रधान पीठ है और अंबानी परिवार की इस मंदिर में गहरी आस्था है। यहां जब अन्नकूट उत्सव का आयोजन होता है तो पहला अधिकार आदिवासियों का होता है। इसे पूरे कार्यक्रम को पालना मनोरथ और चंवरी मनोरथ कहा जाता है। पालना मनोरथ संतान प्राप्ति की खुशी में होता है, वहीं चंवरी मनोरथ मांगलिक कार्यक्रमों के उपलक्ष्य में होता है।

19 नवंबर को नाना बने थे मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा ने 19 नवंबर को अमेरिका के लॉस एंजिलिस में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। इसके एक महीने बाद वे शनिवार को मुंबई लौट आईं। इसी खुशी में परिवार आज श्रीनाथजी का आशीर्वाद लेने पहुंचा है। विशेष अनुष्ठान के लिए मंदिर में पिछले 2 दिनों से फूलों और लाइट की सजावट की जा रही थी।

रोका होने की खुशी में मंदिर में चंवरी मनोरथ का आयोजन किया जाता है। इस में श्रीनाथजी का दूल्हे की तरह श्रृंगार किया गया है।
रोका होने की खुशी में मंदिर में चंवरी मनोरथ का आयोजन किया जाता है। इस में श्रीनाथजी का दूल्हे की तरह श्रृंगार किया गया है।

350 साल पहले ब्रज से पधारे श्रीनाथजी
श्रीनाथजी का मंदिर उदयपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर राजसमंद जिले में है। श्रीनाथजी वैष्णव संप्रदाय के इष्टदेव हैं। राजस्थान और गुजरात के लोगों की श्रीनाथजी मंदिर में सबसे ज्यादा आस्था है। श्रीनाथजी मंदिर वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधान पीठ है। देश की कई हस्तियां और उद्योगपति श्रीनाथजी के दर्शन करने आते रहे हैं। अंबानी परिवार कई मौकों पर नाथद्वारा आ चुका है।

अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट, श्रीजी मंदिर के गोस्वामी विशाल बावा ने श्रीजी की गौशाला में गाय के बछड़ों को गुड़-लापसी खिलाई।
अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट, श्रीजी मंदिर के गोस्वामी विशाल बावा ने श्रीजी की गौशाला में गाय के बछड़ों को गुड़-लापसी खिलाई।
अंबानी परिवार श्रीनाथ जी का भक्त है। वह हर खुशी के मौके पर श्रीनाथ जी जाते हैं।
अंबानी परिवार श्रीनाथ जी का भक्त है। वह हर खुशी के मौके पर श्रीनाथ जी जाते हैं।

सितंबर में भी दर्शन के लिए आए थे मुकेश अंबानी

उद्योगपति मुकेश अंबानी का दर्शन के बाद मंदिर परंपरा के मुताबिक श्रीनाथजी मंदिर के तिलकायत के बेटे विशाल बावा ने उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया था।
उद्योगपति मुकेश अंबानी का दर्शन के बाद मंदिर परंपरा के मुताबिक श्रीनाथजी मंदिर के तिलकायत के बेटे विशाल बावा ने उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया था।
विशाल बावा के साथ मुकेश अंबानी ने 5जी इंटरनेट सेवा की लॉन्चिंग को लेकर अनौपचारिक बातचीत की थी।
विशाल बावा के साथ मुकेश अंबानी ने 5जी इंटरनेट सेवा की लॉन्चिंग को लेकर अनौपचारिक बातचीत की थी।
मुकेश अंबानी करीब चार महीने पहले आए थे, उनके साथ उनकी होने वाली बहू राधिका भी थीं।
मुकेश अंबानी करीब चार महीने पहले आए थे, उनके साथ उनकी होने वाली बहू राधिका भी थीं।

ये भी पढ़ें-

अंगूर की सब्जी, जो राजा को रखती थी जवान:200 साल से भी पुराना जायका; 5 स्टार होटल्स में सबसे पसंदीदा है ये डिश

एक जमाना था जब सबसे लजीज खाना केवल राजघरानों में ही बनता था। इनकी सीक्रेट रेसिपी भी केवल रजवाड़ों के शाही खानसामों (रॉयल फैमिली का किचन) के पास ही होती थी। राजा को खिलाई जाने वाली हर रेसिपी की न्यूट्रिशन वैल्यू भी देखी जाती थी। (पूरी खबर पढ़ें)