लूट के दो आरोपी गिरफ्तार:चारभुजा में महिला के गहने लूटने की वारदात को दिया था अंजाम

राजसमंद6 महीने पहले
महिला की नथ व गहने लूटने के दो आरोपियों को चारभुजा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

राजसमन्द जिले की चारभुजा पुलिस ने महिला के गहने लूटने की वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने भीलवाड़ा निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूट के गहने बरामद किए हैं।

चारभुजा पुलिस थानाधिकारी भवानी शंकर ने बताया कि 6 अगस्त 2022 को सुबह 9.30 बजे कमला गुर्जर अमरतिया गांव से अपने खेत में गाय लेकर जा रही थी। अचानक एक मोटर साइकिल पर दो बदमाश पीछे से आए और महिला से सोने गहने छीन भागे।

आरोपियों ने महिला के कान से टॉप्स छीने तो कान से खून निकल आया। महिला ने बदमाशों से अपना सामान छीनने की कोशिश की तो चाकू से घायल हो गई। आरोपी वहां से भाग गए। सके बाद परिजनों ने चारभुजा पुलिस को सूचना दी थी।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के मुताबिक आसपास के गांवों में पुलिस ने बदमाशों की तलाश की। पुलिस ने पूछताछ के लिए भीलवाड़ा जिले के दोनों संदिग्ध कालूराम व प्रकाश को हिरासत में लिया तो उन्होंने वारदात करना कबूल कर लिया। आरोपियों से पुलिस ने 6 मादलिये, 1 नथ व 1 कान की टोटी बरामद की। इसके अलावा पुलिस ने वारदात में काम आने वाली मोटरसाइकिल व चाकू भी बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्त आदतन अपराधी हैं तथा भीलवाडा के गंगापुर, रायपुर, राश्मि में चोरी, नकबजनी, लूट, तथा वाहन चोरी की कुल 22 वारदात कर चुके हैं। दोनों आरोपियों ने 1 जुलाई को भी राजसमन्द के मोही के पास फैक्ट्री में एक वृद्ध महिला की नाक में पहनी हुई सोने की नथ लूटी थी।