राजसमन्द में चाय की थड़ी पर बिजली गिर गई। हादसे में चाय वाले और एक राहगीर की झुलसकर मौत हो गई। जिले में कई इलाकों में 15 मिनट जोरदार बारिश हुई। कुवारियां थाना क्षेत्र में कालूराम खारोल (26) की चाय की थड़ी पर टिनशेड लगा हुआ था। वहां से बाइक पर पत्नी के साथ गुजर रहा कांतिलाल (35) तेज बारिश के कारण थड़ी के पास ही रुक गया और दंपती ने चाय की थड़ी पर टिनशेड के नीचे शरण ले ली।
कुरज रोड पर चाय की इस थड़ी पर दोपहर करीब 1.45 बजे तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में चाय थड़ी के मालिक कालूराम और राहगीर कांतिलाल बुरी तरह झुलस गए। दोनों को एंबुलेंस में कुवारियां अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बिजली गिरने से जमीन में दरार पड़ गई।
कुवारियां थाना के हेड कांस्टेबल उदय सिंह ने बताया कि खण्डेल व आसपास के इलाके में आज दोपहर बारिश हुई है। बारिश से बचने के लिए बाइक सवार दंपती ने चाय की थड़ी पर शरण ली थी। हादसे में उदयपुर में सराड़ा के ढाकड़ा गांव का रहने वाले कांतिलाल पुत्र नागजी और राजसमंद के खंडेल की छूर बस्ती का रहने वाले कालूराम की मौत हो गई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.