आदिवासी मीणा महासभा:राजस्थान आदिवासी मीणा महासभा ने समाज सुधार के कई निर्णय लिए

बौंली9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

राजस्थान आदिवासी मीणा महासभा संस्थान के तत्वावधान में बौली के ग्राम भेडोली स्थित संत नित्यानंद जी महाराज आश्रम पर रविवार को प्रदेश स्तरीय महापंचायत संत श्री नित्यानंद जी महाराज के सानिध्य एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रो रामेश्वर मूंडरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संगठन के तहसील अध्यक्ष किशन लाल मीना ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर मूंडरी ने महापंंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को शिक्षा के माध्यम से ही दूर किया जा सकता है।

सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने,जन्मदिन, भाईदूज, शादी में डीजे नहीं बजाने,गोद भराई, टीका प्रथा,भात व कन्यादान के समय नारियल बताशा बंद करने,ताश,जुआ,सट्टा, महिला सुड्डा पर प्रतिबंध लगाने की बात कही। उन्होंने राज्य सरकार से मीनेष बोर्ड गठन कर बजट में एक हजार करोड़ रुपए का प्रावधान करने की मांग की है। इस महापंचायत में जिलाध्यक्ष रूपलाल मीना, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी बृज मोहन मीना, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष विमला मीना, गिर्राज मीना पीलूखेड़ा, घनश्याम मीना, बनैसिह रानोली,शीशराम महस्वा, रामकेश करौली, रघुनाथ मीना , रूपसिंह पालनपुर, राजकुमार बीलवाड, रूपलाल जीवद, शंकरलाल सिरसाली, किशनलाल बरनाला, लटूर मल मीना नारोली चौड़, जगदीश सांचोली, रामकरण विछोछ, बीरबल कोड्याई, काडू राम पहाड़पुरा आदि ने महापंचायत को सम्बोधित किया। वक्ताओं ने समाज सुधार के 16 बिन्दुओं की सख्ती से पालना करवाने पर जोर दिया तथा शादी में बारात अनिवार्य रूप से दिन में ही रहने पर बल दिया। उपस्थित समाज बंधुओं ने महाराज के सामने सर्व सम्मति बिंदुओं को पालन करने की घोषणा की। जिलाध्यक्ष रूपलाल मीना ने सभी का आभार व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं...