राजस्थान बोर्ड परीक्षा:राजस्थान बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा के तहत बाैंली क्षेत्र में आज पहला पेपर

बौंली11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की और से आयोजित कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 9 मार्च से प्रारंभ हो चुकी है, लेकिन बौंली के परीक्षा केंद्र पर बुधवार को पहला प्रश्न पत्र होगा। समाज शास्त्र के प्रश्न पत्र के साथ कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होगी। कक्षा 10वीं एवं प्रवेशिका की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होगी। बौंली में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने चार परीक्षा केंद्र बनाए हैं जिन पर कक्षा 12वीं व वरिष्ठ उपाध्याय के 1107, कक्षा 10 व प्रवेशिका के 921 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

इनमें से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12वीं व वरिष्ठ उपाध्याय के 477 और कक्षा 10वीं व प्रवेशिका के 368, राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में कक्षा 12चीं के 349 एवं कक्षा 10 के 302, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10 के 118 तथा माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में कक्षा 12वीं के 281 एवं कक्षा 10वीं के 133 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

खबरें और भी हैं...