चोरों ने 2 बाइक और मकान से सामान किया चोरी:टीवी सहित घर का सामान लेकर हुए फरार, तलाश में जुटी पुलिस

गंगापुर सिटी2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
चोरों ने दो अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। - Dainik Bhaskar
चोरों ने दो अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

गंगापुर सिटी में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चोरों ने दो अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वजीरपुर में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए हजारों का सामान चोरी कर लिया।

पीड़ित अमनपुरा कॉलोनी सालोदा निवासी यूसुफ खान पुत्र जुम्मा खान ने बताया कि उसका अमनपुरा कॉलोनी सालोदा में मकान है। 19 जनवरी को उसने अपनी बाइक अमनपुरा कॉलोनी सालोदा में महेश काढ़ा के एमआरएफ शोरूम के सामने शाम साढ़े 8 बजे खड़ी की थी। कुछ देर बाद जब वह घर से बाहर आया तो बाइक नहीं मिली। बाइक की आसपास काफी तलाश की लेकिन बाइक का कहीं पता नहीं चला। पीड़ित यूसुफ खान ने 24 जनवरी को उदेई मोड़ थाने में बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया है।

दूसरा मामला गंगापुर कोतवाली थाना इलाके का है। पीड़ित बृजलाल मीणा निवासी चूड़ी रोड गैस गोदाम ने बताया कि 21 जनवरी को शाम 7 बजे वह अपनी बाइक लेकर संजय कॉलोनी काका खन्ना बुक्सेलर के गोदाम पर सामान खरीदने के लिए गया था। उसने अपनी बाइक काका खन्ना बुक सेलर के गोदाम के बाहर खड़ी की थी। गोदाम से जब वह बाहर आया तो वहां उसकी बाइक नहीं मिली। उसने आसपास बाइक की तलाश की लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चला। जिसके बाद पीड़ित ने 24 जनवरी को कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है।

चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना
वजीरपुर पुलिस थाने में 24 जनवरी को एक व्यक्ति ने मकान में चोरी की वारदात का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित विजय सिंह मीणा पुत्र प्रकाश चंद मीणा ने बताया कि वह वजीरपुर थाने के फुलवाड़ा पेपट का रहने वाला है और उसके घर के पास में ही उसके चाचा रामराज मीणा का मकान है। विजय सिंह ने बताया कि रामराज मीणा और उसका परिवार दिल्ली में रहता है और मकान के ताले लगे हुए हैं। मंगलवार सुबह जब वह घर के बाहर पहुंचा तो उसके चाचा रामराज मीणा के मकान के ताले टूटे हुए मिले। मकान के अंदर देखा तो मकान में रखा सैमसंग कंपनी का 55 इंच का टीवी गायब था। मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार भी टूटे हुए थे। घर में जब उसने अन्य सामान की तलाश की तो मकान के रसोई घर में रखा गैस सिलेंडर, मिक्सी आदि सामान भी गायब थे। मामले में विजय सिंह ने वजीरपुर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।