अग्रवाल गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने राष्ट्रहित में स्थानीय प्रशासन के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। मिनी सचिवालय में एडीएम नवरत्न कोली, एएसपी प्रकाश चंद ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जागरूक करना था। रैली में छात्राओं ने संकल्प हमारा टूटे ना कोई मतदाता छूटे ना, उम्र 18 खुशी अपार नाम जुड़ेगा पहली बार, घर-घर साक्षरता ले जाएंगे मतदाता जागरूक बनाएंगे, वोटर लिस्ट में नाम लिखवाएं, वोटर कार्ड जरूर बनवाएं जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। रैली कोर्ट सर्किल, फव्वारा चौक, नगर परिषद ऑफिस होते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के खेल मैदान पहुंची।
एडीएम नवरत्न कोली ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा क्षेत्रों की फोटो युक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया है। इस क्रम में कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज बैंड के साथ उपखंड मुख्यालय पर जागरूकता रैली का आयोजन किया, यह एक उत्कृष्ट काम है। उप जिला कलेक्टर नरेंद्र मीणा ने कहा कि 1 जनवरी 2023 तक 18 साल के होने वाले लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाना चाहिए, ताकि हम उत्कृष्ट लोकतंत्र बनाने में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। इस रैली के लिए प्रशासन ने कॉलेज के प्रिंसिपल को प्रशंसा पत्र सौंपा। इस अवसर पर तहसीलदार अजय सिंह मीणा एवं अन्य समस्त प्रशासनिक अधिकारी और अन्य लोग मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.