पिछले कई दिनों से कड़ाके की सर्दी के साथ पाला पड़ने से सरसों, मिर्ची, टमाटर, गेहूं आदि की फसलों में 80 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है। पीड़ित ग्राम पंचायत कुनकटलाकलां के किसानों ने मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है।
ग्राम पंचायत कुनकटलाकलां के सरपंच विश्राम गुर्जर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम नरेन्द्र कुमार मीणा को ज्ञापन देकर फसलों में पाला पड़ने से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। सरपंच विश्राम गुर्जर के अलावा किसान उदयसिंह गुर्जर, विलास, किशोर, पप्पूलाल गुर्जर, रामकिशन बैरवा, पुखराज, हरिलाल, रामसहाय, ज्ञानसिंह आदि ने बताया कि पिछले कई दिनों से कड़ाके की सर्दी के साथ पाला पड़ रहा है। पाला पड़ने के कारण किसानों की कुनकटा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में सरसों, मिर्ची, टमाटर, गेहूं आदि की फसलों में 80 प्रतिशत तक नुकसान हो गया।
पहले किसानों ने काफी मेहनत कर और महंगे खाद, बीज और दवाइयां डालकर फसलों की बुआई की थी। इतना ही नहीं किसानों ने रात दिन मेहनत कर निराई-गुड़ाई और खेतों में जोत लगाने के लिए काफी खर्चा कर दिया। ऐसे में अब पाला पड़ने से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। उन्होंने बताया कि किसान के पास केवल फसल ही कमाई का जरिया है। फसल पर पाला पड़ने से किसानों के सामने खाने के भी लाले पड़ गए हैं। उन्होंने एसडीएम से किसानों की फसलों का मुआवजा राशि राज्य सरकार से दिलाने की मांग की है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.