पोलिंग बूथों पर बीएलओ ने प्रदर्शित की फोटो मतदाता सूची:नाम जोड़ने और सुधारने के लिए भरे नए फॉर्म

गंगापुर सिटी7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
गंगापुर सिटी में रविवार को गंगापुर विधानसभा क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथों पर बीएलओ के द्वारा फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की गई। - Dainik Bhaskar
गंगापुर सिटी में रविवार को गंगापुर विधानसभा क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथों पर बीएलओ के द्वारा फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की गई।

गंगापुर सिटी में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को गंगापुर विधानसभा क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथों पर बीएलओ के द्वारा फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की गई। काफी संख्या में मतदाता अपने अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपना नाम मतदाता सूची में देखा। साथ ही कई मतदाताओं के द्वारा नाम सुधारने के लिए नए फॉर्म भरकर बीएलओ को सौंपे।

निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम नरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि अब 27 नवंबर को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक विधानसभा क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथों पर फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जाएगी। जहां मतदाता अपना नाम देख सकेंगे। साथ ही जिनके नाम में गलती है या फिर नाम नहीं है। वे पोलिंग बूथ पर आकर नया फॉर्म भरकर अपना नाम सही करवा सकेंगे और अपना नाम भी जुड़वा सकेंगे। गंगापुर विधानसभा क्षेत्र में 228 पोलिंग बूथ है, जहां रविवार को फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की गई।

उन्होंने बताया कि नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए मतदाता अपने साथ पोलिंग बूथ पर जाते समय एक रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड की फोटो कॉपी, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र फोटो प्रति और घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फोटो कॉपी अपने साथ लेकर जाए। उन्होंने सभी मतदाताओं से पोलिंग बूथ पर मतदाता सूची में अपना नाम जांच करने की अपील करते हुए कहा कि मतदाता यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं, नई वोटर लिस्ट में नाम छूट जाते है, ऐसे में यदि किसी मतदाता सूची में मतदाता का नाम नहीं है तो वह अपना नाम जुड़वाना सुनिश्चित करें।