अवैध अतिक्रमण पर नगर परिषद की कार्रवाई:18 हजार 600 रुपए का जुर्माना वसूला, मौके से सामान किया जब्त

गंगापुर सिटी5 महीने पहले
गंगापुर सिटी में एसडीएम नरेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर शुक्रवार को शहर में नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई।

गंगापुर सिटी में एसडीएम नरेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर शुक्रवार को शहर में नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान टीम ने अतिक्रमणियों से 18 हजार 600 रुपए का जुर्माना वसूला। इस दौरान अतिक्रमणियों के द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने पर सामान जब्त किया गया।

शहर में एसडीएम नरेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर नगर परिषद से अतिक्रमण दस्ता अतिक्रमण हटाने के लिए फव्वारा चौक पहुंचा। इस दौरान अतिक्रमण दस्ते के द्वारा फव्वारा चौक से सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। साथ ही दुकानदारों से भविष्य में सड़क पर अतिक्रमण नहीं करने के लिए समझाइश की। इस दौरान टीम ने अतिक्रमण नहीं हटाने पर करीब 37 दुकानदारों से 500-500 रुपए का जुर्माना भी वसूला। इसके अलावा एक चाट वाले से भी 100 रुपए का जुर्माना सहित अभियान के दौरान कुल 18 हजार 600 रुपए का जुर्माना वसूला। वहीं अतिक्रमण नहीं हटाने पर कई दुकान का सामान भी जब्त किया।

अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ आगामी दिनों में इसी तरह अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों से अतिक्रमण नहीं करने के लिए समझाइश की। अतिक्रमण दस्ते में नायब तहसीलदार, आयुक्त पंकज मीणा, टीम प्रभारी रामप्रकाश मीणा, सेनेटरी इंस्पेक्टर मुकेश धामोनिया, इस्ताक अहमद, नवीन गुप्ता, नंदू जमादार, बबलू जमादार, दक्षिण जोन सफाई इंचार्ज कमलेश और राहुल राज सहित पुलिस और होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।