बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए दी आर्थिक सहायता:सौंपे 1.87 लाख रुपए के चेक, और बेटियों को गोद लेने की घोषणा

गंगापुर सिटी4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की एक दर्जन से अधिक बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए 1 लाख 87 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई। - Dainik Bhaskar
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की एक दर्जन से अधिक बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए 1 लाख 87 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई।

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की एक दर्जन से अधिक बेटियों को उनके अभिभावकों के साथ उच्च शिक्षा के लिए गुरुवार को एक सादा समारोह में सैनी (माली) समाज की अभिशंसा पर नामदेव फिनवेस्ट की ओर से 1 लाख 87 हजार रुपए के चेक सौंपे गए। गहलोत ट्रैक्टर्स के सभागार में हुए कार्यक्रम में सैनी माली समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सीएल सैनी ने कहा कि बेटियों की शिक्षा के लिए धन की कमी आड़े नहीं आएंगी। आगामी शिक्षा सत्र में एक सौ बेटियों और गोद ली जाएंगी।

नामदेव फिनवेस्ट के प्रबंध निदेशक जितेन्द्र तंवर ने कहा कि बेटियों की शिक्षा से समाज संवरेगा, दोनों कुलों में यश आएगा। उन्होंने कहा कि बेटियां देश का भविष्य हैं, इनकी सहायता पुनीत कार्य है। उन्नति ग्रुप की संरक्षक कांता देवी सैनी और अध्यक्ष हेमलता सैनी ने अतिथियों का स्वागत किया। समाज के पप्पू मुंशी ने बताया कि गोद ली 141 बेटियों में सर्व समाज की 15 बेटियों ने बीएड, बीएसटीसी सहित कई शिक्षा पाठ्यक्रमों व कॅरियर की दिशा में उल्लेखनीय कदम बढ़ाया। इसके लिए उन्हें 1 लाख 87 हजार के चेक दिए गए।

इस मौके पर मॉनिंग वॉक समिति के हनुमान लोहे वाले, राजकुमार गोयनका, दिनेश करणपुर, जितेन्द्र बुकसेलर, सैनी समाज के तहसील अध्यक्ष जमुनालाल सैनी, लड्डूलाल, राजेन्द्र सैनी बामनवास, हरिप्रसाद सैनी, रामसहाय सैनी, जिला सचिव रामकरण सैनी, रामराज सैनी, दुर्गालाल, काडूराम सैनी, रामनिवास, सोहनपाल, भरतलाल, गौरीशंकर, जीएम महेश सैनी, उन्नति ग्रुप की संध्या, तमन्ना यादव, शैली, प्रिया अग्रवाल, श्रुति, रूबीना बानो, पिंकी आदि उपस्थित थी।