प्रदेश भर में मनाए गए सड़क सुरक्षा सप्ताह के बाद बुधवार को गंगापुर सिटी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बाइक सवारों को हेलमेट वितरित कर बाइक चलाते समय हेलमेट लगाने की शपथ दिलाई गई। वहीं, कार ड्राइवरों को माला पहनाकर सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया गया।
ट्रैफिक रूल्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश भर में 11 से 17 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया है। इसके बाद आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में राजस्थान पुलिस, उन्नति ग्रुप, मॉर्निंग वॉक ग्रुप और गहलोत ट्रैक्टर के संयुक्त तत्वाधान में उदेई मोड़ पर बाइक सवारों को निशुल्क हेलमेट का वितरण किया गया है। इस दौरान बाइक सवारों से संकल्प पत्र भरवाए गए, जिसमें बाइक चलाते समय सदैव हेलमेट लगाने के लिए संकल्प दिलाकर प्रेरित किया गया। इसी तरह कार ड्राइवरों का भी माला पहनाकर अभिनंदन करते हुए कार चलाते समय शीट बेल्ट लगाने की शपथ दिलाई।
गहलोत ट्रैक्टर के निदेशक सीएल सैनी ने कहा कि यह कार्यक्रम गहलोत ट्रैक्टर, मॉर्निंग वॉक ग्रुप और उन्नति ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य वाहन ड्राइवरों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करना है। यातायात निरीक्षक राधेश्याम, सुरज्ञान आदि ने वाहन ड्राइवरों को ट्रैफिक रूल्स की जानकारी देते हुए कहा कि हेलमेट लगाकर बाइक चलाने और शीट बेल्ट लगाकर कार चलाने से ही सुरक्षित यात्रा संभव है। उन्होंने वाहन ड्राइवरों से नशा करके वाहन नहीं चलाने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने और दुर्घटना से भले देर भली की नसीहत देते हुए धीमी गति से वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान सैंकड़ों लोगों को निशुल्क हेलमेट वितरित किए गए। इस मौके पर निदेशक सीएल सैनी के अलावा राजकुमार महस्वा, सुनील सहित उन्नति ग्रुप, मॉर्निंग वॉक ग्रुप और गहलोत ट्रैक्टर के पदाधिकारी सदस्य और ट्रैफिक पुलिस के जवान मौजूद थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.